अपना दल के नेता लव कुश चंद्रवंशी ने समाधान दिवस में नोडल अधिकारी को रोड ठीक करने का दिया आवेदन

अपना दल के नेता लव कुश चंद्रवंशी ने समाधान दिवस में नोडल अधिकारी को रोड ठीक करने का दिया आवेदन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह काली मंदिर मेन रोड से पोस्ट ऑफिस इंडियन बैंक होते हुए कहारी मुहल्ला रेलवे लाइन तक के सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गई है, जिस पर राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय ग्रामीण लवकुश चन्द्रवंशी( अपना दल एस जॉन के नेता) ने लिखित आवेदन में लिखा है की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और अतिक्रमण की भेंट चढ़ी हुई है अभी हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वकांक्षी योजना जल कल योजना के तहत जो पाइपलाइन बिछाया गया है बीच सड़क खोदकर जिसके कारण रोड अब रोड नहीं रहा पूरी तरह से नाली में तब्दील हो चुकी है जिससे ग्राम वासियों के साथ छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को भी स्कूल और बाजार आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वही आवेदन देकर सड़क की मरम्मत की मांग अधिकारियाें से की है!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!