नेशनल यूथ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सोनभद्र जिला अध्यक्ष बने पत्रकार सुभाष पांडेय

नेशनल यूथ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सोनभद्र जिला अध्यक्ष बने पत्रकार सुभाष पांडेय

वाराणसी / सोनभद्र – नेशनल यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम शुक्रवार की देर शाम वाराणसी के इंद्रपुरी में किया गया इसमें वाराणसी समेत पूर्वांचल के सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रदीप मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू मिश्रा और प्रदेश प्रभारी राजेश दुबे के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न किया गया इस मौके पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पत्रकारों की सहमति से सोनभद्र के टीवी चैनल के पत्रकार सुभाष पांडेय को नेशनल यूथ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन का सोनभद्र जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया पत्रकार सुभाष पांडेय को सोनभद्र जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार साथियों ने बारी-बारी से फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी एवं पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संकल्प दिलवाया पत्रकार सुभाष पांडेय ने सभी पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वह उनकी लड़ाई बढ़-चढ़कर लड़ेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद पत्रकारों को अगर कोई समस्या होगी तो नेशनल यूथ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन संगठन उनके साथ रहेगा और वेलफेयर फंड से पीड़ित पत्रकारों या जरूरतमंद पत्रकारों का आर्थिक रूप से सहयोग भी करने का काम किया जाएगा इस मौके पर प्रमुख संरक्षक अभुलेंद्र नारायण दूबे, प्रदीप मिश्रा, विकास यादव,महेश राय, संजय प्रजापति,विश्वजीत मिश्रा,स्वेताब सिंह ,अमल श्रीवास्तव ,अशोक सिंह ,अरुण मिश्रा,मुकेश सिंह,धर्मेंद्र त्रिपाठी,नोमेश,ओमकार सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!