6 माह पूर्व बनी फटने लगी सीसी सड़क,प्रदर्शन कर जांच की उठी मांग

6 माह पूर्व बनी फटने लगी सीसी सड़क,प्रदर्शन कर जांच की उठी मांग

6 माह पूर्व बनी फटने लगी सीसी सड़क,प्रदर्शन कर जांच की उठी मांग

 

ग्राम पंचायत बुटबेडवा में कंपोजिट विद्यालय के पास ग्राम पंचायत निधि से बनी सड़क का

उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र

दुद्धी / सोनभद्र| विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है ,यहाँ बूटबेडवा सीमा पर स्थित धरतीडोलवा कंपोजिट स्कूल से बस्ती तक 6 माह पूर्व बनी ग्राम पंचायत निधि के पंद्रहवाँ वित्त से बनी लाखों की सीसी रोड ने ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है ,आलम यह है कि यहां स्कूली बच्चे इन फटी दरारों में धोखा खाकर गिर जा रहे है | ग्रामीण बताशी देवी, नीतीश, संत कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का तनिक भी ख्याल नही रखा सीसी के नीचे बिछाई गई सोलिंग बिछाने में भी ख़ानापूरी की गई है ना तो इसकी रोलर चलाया गया और ही पानी डालकर कुटाई की गई और सीसी ढलाई के बाद तराई ना करने के कारण रोड़ फटने लगी है | ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क निर्माण में हुए घोटाले की जांच की मांग डीएम से उठाई है |इस मामले एडीओ पंचायत समर बहादुर ने कहा कि शिकायत मिली है जांच कर सम्बंधित सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|

 

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!