मजदूरी करने मुंबई गये युवक की मौत , शव पहुंचा गांव ,मचा कोहराम

कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला नेरूईयादामर निवासी दिनेश कुमार चेरो 22 वर्ष पुत्र राम मंगल चेरो का बृहस्पतिवार को एम्बुलेंस से शव पहुंचते ही परिजनों समेत ग्रामीणों मे कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने एम्बुलेंस को बंधक बनाकर संबंधित ठिकेदार को मौके पर आने व मुआवजे कि मांग कर रहे थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश जीवकोपार्जन के लिए ठिकेदार को कहने पर लगभग ग्यारह माह पहले ही मुम्बई कमाने गया था बीच में कई बार घर आने का प्रयास किया परन्तु ठिकेदार द्वारा छुट्टी नहीं दिया गया ।जानकारी के अनुसार सोमवार कि सांय फैक्ट्री मे काम करते समय उपर से सर पर प्लाईवुड गिरने से दिनेश के सर फट गया जिससे मौत हो गयी। जिसका शव लेकर एम्बुलेंस वृहस्पतिवार को सुबह गांव मे पहुचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया व एम्बुलेंस को बंधक बनाकर मुआवजे की मांग करने लगे। घंटों बाद ग्राम प्रधान कुडवा सुजीत यादव उर्फ बुल्लू यादव व दीपक जायसवाल व थाना प्रभारी के हस्तक्षेप पर ठिकेदार द्वारा एक लाख मृतक के पिता के खाते मे मुआवजा देने पर घंटों बाद एम्बुलेंस को छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश तीन भाईयों में सबसे बढा लडका था जो गरीबी के कारण काम करके परिवार चलाता था।परिजन मृतक का दाह संस्कार करने मे जुटे! 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!