लैंपस चुनाव 18 मार्च को

लैंपस चुनाव 18 मार्च को

दुद्धी/ दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड की चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के 8 न्याय पंचायत में होने वाले चुनाव के
जिला संयोजक रामेश्वर राय ने बताया कि दुद्धी लैंपस सहित अन्य लैंपस में होने वाले पदाधिकारियों के चुनावी की तैयारी इन दिनों जोरो से चल रही है।चुनाव प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू है। 13 मार्च को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है।इसके उपरांत 14 मार्च को संचालकों का नामांकन व 18 मार्च को मतदान होगा। बताया कि विभिन्न वार्डो से चुने गए संचालकों के द्वारा सभापति व उपसभापति का चुनाव 19 को होना है।इसके उपरांत विभिन्न प्रतिनिधि अन्य संस्थाओं में भेजे जायेगे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!