अभिषेक जयसवाल (मिस्टर नॉर्थ इंडिया) की द शिवा क्रिकेट गेमिंग कम्पनी से जुड़ी अर्चना पाल जो की (मिसेस यूपी 2021) रह चुकी है
अर्चना का कहना है की मैं इस कम्पनी से जुड़ कर बहुत खुश हूं। मुझे इस कम्पनी के साथ काम कर के खुद को बहुत आगे लेके जाना चाहती हू। इस कम्पनी की सबसे अच्छी बात ये लगी की जो भी व्यक्ति अगर आगे बढ़ना चाहता है जीवन में कुछ करना चाहता है तो ये कम्पनी उसकी मदद करती है। और मैं इस कम्पनी के बारे में जाना तो पता चला की ये कम्पनी 18 गांव में क्रिकेट स्पॉन्सर किया है की जो भी क्रिकेट में आगे जाना चाहता है वो अपना प्रतीभा दिखाए और आगे जाए।
शिक्षा मे भी ये कम्पनी स्पॉन्सर दिया है जो गरीब बच्चे है उनको एक साल का फीस माफ करवाया है। तो मैं भी इस कम्पनी के साथ काम कर के इस कम्पनी को और खुद को उचाइयो की तरफ ले जाउंगी।
मैं धन्यवाद देना चाहती हू अभिषेक जायसवाल (मिस्टर नॉर्थ इंडिया) को , की उन्होंने अपने कम्पनी की सदस्यता दी।