वज्रपात से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम संपन्न

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा पंचायत भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से कार्यदायी संस्था टाईम्स सेंटर फार लर्निग लिमिटेड एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा आयोजित वज्रपात सुरक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान तारा देवी ने की
प्रशिक्षण कार्यशाला दुद्धी ब्लॉक से आए हुए प्रमोद यादव ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोनभद्र जनपद में पिछले कुछ वर्षों में बहुत से लोगों की मृत्यु वज्रपात के कारण घटित हुई है जिसमें अधिकांश हमारे किसान भाई, महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में ज्यादातर लोगों की जान तब गयी जब वे खेतों में काम कर रहे थे या पेड़ों के नीचे खड़े थे, या जल स्रोतों के आसपास थे। वज्रपात से बचाव की सही जानकारी का न होना ही उनकी मृत्यु का कारण रहा है।
प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्राम प्रधान तारा देवी ने कहा कि ये खुशी की बात है कि छोटे से ग्राम बुटवेढवा का चयन कर यहां जागरूक शिविर लगाया गया। और कहाँ की सीखी गयी जानकारी को अपने माध्यम से अपने अधीनस्थों एवं अपने क्षेत्र के अन्दर जन समुदाय से साझा करें जिससे अधिक से अधिक लोगों तक व्रजपात से बचाव की जानकारी का प्रचार प्रसार किया जा सके।इस मौके पे संजय गुप्ता, रूपा गुप्ता, मुन्ना पासवान , नंदलाल भारती, विंदेश्वरी, सारिका कुमारी ,मदन कुमार, राकेश गुप्ता,अजीत कुमार जायसवाल, इंदु देवी, माया देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!