बेटी नही किसी से कम, छोड़ दो अपने भ्रम~राजेश कुमार खैरवार

सोनभद्र ।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिल प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर शाहगंज के रैपुरा गाव में 08 नवजात बालिकाओं का केक काटकर कन्या जन्म उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में कन्या के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु उपस्थित लोगो से बेटीयो कि शिक्षा व सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया साथ ही नवजात बालिकाओं को हिमालय बेबी किट व बधाई पत्र देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई एवं एक वृक्ष को बेटी के नाम पर लगाए जाने का अनुरोध किया गया तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी मौकेपर महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतु यति सिंह ,ज़िला समन्वयक सीमा द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे व गाँव की आगनवाडी के साथ गाँव के आम जनमानस की उपस्थित रही।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!