चीफ ने हाथीनाला डाइवर्सिटी पार्क स्थित बंगले में चल रहे कायाकल्प कार्य देखा
उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र
वन कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दे मिर्जापुर के लिए हुए रवाना

दुद्धी/ सोनभद्र|चीफ कंजर्वेटर रमेश चंद्र झा ने रविवार को हाथीनाला में स्थित डाइवर्सिटी पार्क के समीप डाक बंगले के चल रहे रेनोवेशन( कायाकल्प) कार्य का मुआयना किया | इसके बाद पार्क में घूम कर पार्क में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए | इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों में जंगलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के अभियान चलाने के निर्देश दिए|उन्होंने हाल फिलहाल में पार्क में हुए विभिन्न एडवेंचर के कार्य को भी देखा ,उन्होंने पार्क में बिजली का कनेक्शन लगवाकर स्ट्रीट लाइटों से पार्क प्रकाशित करने के भी निर्देश दिए|
कहा कि बरसात से पूर्व पौधरोपण के लिए ट्रेंच खुदाई के साथ नर्सरी में पौधों को समसमय तैयार कर लिए जाए | इस दौरान डीएफओ मनमोहन मिश्रा , एसडीओ भानेन्द्र सिंह , दुद्धी वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव , पिपरी रेंजर धीरेंद्र मिश्रा के साथ वन कर्मी मौजूद रहें|