काश्तकारी मार्ग शुल्क वसूली के लिए काश्तकारों ने घंटो रोके बालू लदे टिपर
दुद्धी| विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकाया काश्तकारी मार्ग शुल्क नही मिलने से काश्तकारों ने कोरगी बालू साइट कनहर नदी से बालू लोड आने वाले मार्ग पर स्कूटी खड़ा कर 4 टीपरो को रोक दिया और साइट संचालक द्वारा अपने बकाए दिए जाने की मांग करने लगे ,इसी मांग को लेकर घंटो बालू लदे वाहन मार्ग पर खड़े रहे ,जिससे वाहन चालक समेत टिपर स्वामी हकलान परेशान दिखे| करीब डेढ़ घंटे बाद साइट संचालक के बकाए की अदायगी के आश्वाशन पर ग्रामीण मार्ग से तब जाकर वाहन चालकों व स्वामियों ने राहत की सांस ली|