महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न शिवालयों पर किया जलाभिषेक
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा
सगमा: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने भगवान भोले नाथ पर सुबह से जलाभिषेक करने वालो की भारी भीड़ देखा गया। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर दिन शनिवार को सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों में हर हर महादेव के नारे के साथ भक्ति में हो चुका था। वहीं पर प्रखण्ड अंतर्गत बीरबल गांव मे पहली बार मालिया नदी के तट पर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बीरबल के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के द्वारा शंकर भगवान व सूर्य भगवान की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर मेले का उद्घाटन कर शूरुआत किया बीरबल में पहली बार मेला लगने से आस पास के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया। इधर प्रखण्ड प्रमुख अजय साह ने अपने आवास पर बने शिव मंदिर में रुद्रा अभिषेक कर अपने प्रखण्ड में सुख शांति समृद्धि कि पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद भी मांगा उसी तरह कटहर कलां गांव मे स्थित उत्तम माही पहाड़ पर मेला का आयोजन किया गया। श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना किया उधर प्रखण्ड कार्यालय से शिवा ऑल न्यू में सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए मजिस्ट्रेट के प्रतिनियुक्त किया गया था। जबकि बिलासपुर में एनएच 75 स्थित बजरंग बली मंदिर के पास मेला का आयोजन किया गया । इसी प्रकार सीमावर्ती क्षेत्र विंढमगंज के रेगड़ा शिव मंदिर पर लगे मेले के कारण एनएच 75 पूरी तरह जाम रहा जिसमे विंढमगंज थाने के इंस्पेकर मनोज कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए थे ।