महुअरिया जंगल से कटी एक ट्रैक्टर लकड़ी वन विभाग ने पकड़ा

महुअरिया जंगल से कटी एक ट्रैक्टर लकड़ी वन विभाग ने पकड़ा

दुद्धी/ सोनभद्र|बघाडू रेंज के महुअरिया गांव में जंगल से विभिन्न प्रजातियों के लकड़ियों को कुछ महिलाओं द्वारा काटा जा रहा था सूचना पर मौके पर पहुँचे वन कर्मी को देख पेड़ो की कटान कर रही महिलाएं मौके से फरार हो गयी ,वन कर्मी मौके से एक ट्रैक्टर लकड़ी को बरामद कर उसे ट्रैक्टर पर लोड करवाते हुए बघाडू वन कार्यालय ले आये और उसे जब्ती रजिस्टर पर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए है| बीट दरोगा बंधु राम ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी को जब्त कर इसमें केस काटने की कार्रवाई की जा रही है मौके पर लकड़ी कटान में लगी महिलाओं की शिनाख्त वन विभाग वीडियो के माध्यम से सरगर्मी से कर रहे हैं|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!