सगमा: सर्वेश्वरी समूह आश्रम में किया गया, भंडारा का आयोजन

सगमा: सर्वेश्वरी समूह आश्रम में किया गया, भंडारा का आयोजन


रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट

सगमा
सगमा प्रखण्ड अंतर्गत मकरी गाँव में स्थित सर्वेस्वरी समूह आश्रम में फोका बीर बाबा का 23 वा निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। बताते चलें कि फोका बीर बाबा अघोर सम्प्रदाय के महान संतो में एक गिना जाता है। सर्वेस्वरी समूह के संस्थापक अघोरेस्वर भगवान राम फोका बीर बाबा को हनुमान का दर्जा दिया था। तभी से फोका बीर बाबा को अघोर सम्प्रदाय के लोग बाबा का हनुमान के रूप में मानते थे, इस संबंध में मकरी आश्रम के संरक्षक बिहारी राम फोका बीर के विषय मे बोलते हुए बताया कि फोका बीर बाबा तो प्रायः पड़ाव वाराणसी में रहते थे मगर मकरी आश्रम से उनका काफी लगाव रहा है वे इस अस्थान पर आकर एक एक महीना तक विश्राम करते थे साथ ही अपने शिष्यों को एक से बढ़कर एक चमत्कार भी दिखया करते थे। फोका बीर बाबा इतने उच्च कोटि के संत होने के बावजूत एक साधारण प्राणी के तरह अपना जीवन बिताया। उनका जीवन चरित्र से हम सभी को शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 1990 में फोका बीर बाबा ने अपना सरीर त्यग कर निर्वाण को प्राप्त हुए थे। इसी के अवसर पर मकरी आश्रम में अस्थापित फोका बीर के प्रतिमा के पास पूजा पाठ के बाद भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया था।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!