सगमा: रात में शौच करने के लिए जंगल में गया था युवक, तेंदुआ जैसा विशाल जानवर ने किया था हमला, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में नहीं है तेंदुआ
रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट
सगमा
प्रखण्ड अंतर्गत मकरी गांव में स्थित जंगल मे तेंदुआ के द्वारा एक युवक के ऊपर छलांग लगाने के बाद क्षेत्र के लोगो मे भय का माहौल देखा जा रहा है। तेंदुए की डर से बच निकले मकरी गांव निवासी इंद्रजीत कुशवाहा ने बताया कि बीते रविवार रात को समय लगभग साढ़े आठ बजे अपने घर के नजदीक मकरी जंगल मे शौच के लिए निकला था। इसी बीच एक तेंदुआ जैसा विशाल जानवर ने उसपर छलांग लगते हुए हमला कर दिया। मगर तेंदुआ पुटुस की झाड़ी में फस गया। इसके बाद उसने बिना शौच किए किसी तरह गांव की ओर भागते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-गुल कि आवाज़ सुनकर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित होकर टायर जलाकर तेंदुआ को भगाने की कोशिश किए हैं।जबकि इस घटना के बाद मकरी गांव सहित पूरे क्षेत्र में भय देखा जा रहा है। इस सबंध में मकरी वन समिति के अध्यक्ष लालू कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीणों को जंगल मे नहीं जाने की सलाह देते हुए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। अब देखना है कि इस घटना के बाद वन विभाग क्या कदम उठाती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद उक्त गांव के लोग रातभर टायर के साथ लुकवारी जलाकर गांव में भृमण करते रहे। तेंदुए की डर से भागते समय इंद्रजीत कुशवाहा का मोबाइल गुम हो गया था। जिसे लोगो ने सुबह बरामद किया है। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के लिए उपाय करने की मांग किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तेंदुआ उस क्षेत्र में नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि पद चिन्ह मिलान करने पर तेंदुआ का नहीं लगा।