असनाबांध चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

असनाबांध चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा स्थित चर्च ख्रीस्त ज्योति आश्रम असनाबांध में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्म दिन को लेकर चर्च को आकर्षक लाईट सज्जा से सजाया गया। जबकि चरनी में येशु के बाल रूप की प्रतिमा स्थापित की गई। चरनी को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है जो देखने में लग रहा है । रात 10 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इसमें फादर सुनिल मस्करेनस और ब्रदर ज्ञान ने प्रभु यीशु के संदेश
दिया। फादर सुनिल ने मिशा पूजा और प्रार्थना के दौरान कहा कि प्रभु शिशु के जन्म वेतलेहम के गौशाला में हुआ था। वे महान राजा होते हुए भी अपने जन्म के स्थान के रूप में गौशाला को चुना
था। साथ हीं इश्वर होते हुए एक मनुष्य का रूप चुना। यह यही दर्शाता
है कि प्रभु मनुष्य के बीच निवास करते हैं। फादर ने कहा कि प्रभु युशू का जन्म दुनिया में अमन, शांति, प्रेम स्थापित करने के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि युशू का नाम का अर्थ है इश्वर हमारे साथ है। इस दौरान काफी संख्या में लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए मिस्सा बलिदान खत्म होने के बाद चरनी का आशीष हुआ एवं सभी लोग एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए , कैंपस में लगे डीजे बाजा के साथ डांस किया लोगों में केक मिठाइयां बांटे गए इस मौके पर सिस्टर ग्रेस लिली सिस्टर पुष्पा सिस्टर अमृता, सिस्टर अपोलिना, सिस्टर अंजली, तलेसफोर टोप्पो,लकडा सर, सीमा लकडा, ललित करकेटा,अमर मिंज, इगनासू, प्रितम मिंज के संग सैकडो विश्वासी मौजूद थे!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!