आधुनिक सुविधाओं से लैस साक्षी हास्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर का हुआ उद्घाटन

आधुनिक सुविधाओं से लैस
साक्षी हास्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर का हुआ उद्घाटन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर रोड में साक्षी हास्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर का शुभारंभ हुआ। अस्पताल का उद्घाटन श्री शम्भू नाथ कुशवाहा ने बुधवार को किया। मौके पर कई जाने माने चिकित्सक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। संबोधित करते हुए डायरेक्टर डा ओ. पी.कुशवाहा ने क्षेत्र में इस अस्पताल को अलग पहचान बनाने की कामना की। उन्होंने चिकित्सकों को सेवा भाव से काम करने की सलाह दी। और कहा कि गरीबों, शोषितों एवं पीड़ितों को अस्पताल में विशेष सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने इस अस्पताल को खोलने के लिए सहयोगी को धन्यवाद दिया ।वही मैनेजिंग डायरेक्टर डा०ममता कुशवाहा ने कहा इस हास्पिटल में जनरल सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, नवजात शिशु, स्त्री रोग ,हड्डी रोग, मेडिकल पैथोलॉजी ,अल्ट्रासाउंड ,एक्सरे ईसीजी की सुविधा के साथ में एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है सेवा भाव एवं समाज के प्रति दायित्व निर्वहन के प्रति तत्पर रहने की सराहना की। डा० ओपी कुशवाहा आगे भी समाज सेवा के कार्यो में रूचि लेने की अपील की।उदघाटन समारोह में डा० पवित मौर्या पंचशील हास्पिटल सोनभद्र, डा.एके पटेल, डा० एसके बिंद,डा० आर एस मौर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी,संजीव कुमार,एड. अनील कुशवाहा, सुनील, अजय, ओम, नंदकिशोर, जितेन्द्र गुप्ता, विवेक गुप्ता, गणमान्य लोग के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!