मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने से एक की मौत दुसरा घायल
विंढमगंज सोनभद्र मार्ग पर शुक्रवार
की रात जानवर बचाने में गिरने से चालक सहित दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल दुद्धी लाया गया जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत ही गई जबकि चालक का इलाज जारी है।विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के मुड़ीसेमर निवासी अखिलेश पाल 20 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने एक सहयोगी धूमा गांव निवासी दशरथ पाल 45 वर्ष को लेकर बीजपुर गया था। वापसी आते समय कनहर पूल पर अचानक कोई जानवर आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में
मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर पड़े। मोटरसाइकिल चला ररह अखिलेश हेलमेट लगाने से बाल-बाल बच गया जबकि पीछे बैठे दशरथ
पाल का सर बुरी तरह फट गया दुर्घटना के बाद दोनों बेहोशी हालत मे कनहर पुल पर पड़े थे। किसी राहगीर ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस 108 की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवाया। जहां आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रवीण ने गंभीर रूप से घायल दशरथ पाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। परिजन जब तक दशरथ को जिला अस्पताल ले जाने का प्रबंध करते सीएचसी में ही उसकी मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद अखिलेश पाल की स्थिति अर्द्धविक्षिप्तों वाली हो गई थी। घटना की बावत किसी को वह कुछ खास बता नही पा रहा था। देर रात परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए डाल्टेनगंज झारखंड लेकर चले गए। डॉ प्रवीण ने बताया कि दशरथ पाल का सर तीन जगह से फटा हुआ था। जबकि अखिलेश को अंदरूनी चोटें लगी थी। अखिलेश घटना के बाद शाक में चला गया था। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गयी!