भंडारे के साथ संपन हुआ श्री शिव शक्ति महायज्ञ  

भंडारे के साथ संपन हुआ श्री शिव शक्ति महायज्ञ

रामानन्द प्रजापति  सगमा

प्रखण्ड मे स्थित भैया रूद्र प्रताप देव हाई स्कूल के मैदान में आयोजित सात दिवसीय पंच कुंडीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ के अंतिम दिन सुबह से ही यज्ञशाला की परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। श्रद्धालु यज्ञ मंडप कि परिक्रमा करते हुए यज्ञ भगवान से अपने सुख शांति समृद्धि की कामना भी की। वहीं यज्ञ में संतों के प्रवचन सुनने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। यज्ञ स्थल के पास लगी अलग अलग से दुकाने झूला देखने के लिए बच्चों का भी भीड़ देखी जा रही थी। ग्राम वासियों के सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया गया था। वही मानस माधुरी नैनी प्रयागराज से आई कथा वाचिका पण्डिता समीक्षा पांडेय, वाराणसी से आई कथा वाचिका प्रियंका पांडेय के द्वारा प्रतिदिन प्रवचन सुनाया जा रहा था, संत का प्रवचन सुनने के लिए दूर दूर से लोग प्रतिदिन यज्ञ परिसर में पहुंच रहे थे। जबकि यज्ञ में आए नागा साधुओं के द्वारा भी प्रवचन सुनाया जा रहा था। यज्ञशाला हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। पिछले सात दिनों से यज्ञ काशी जूना अखाड़ा से आए श्री सागरपुरी नागा बाबा व जलगांव आश्रम जबलपुर से श्री छोटे पूरी नागा बाबा के सानिध्य से चल रहे यज्ञ के अंतिम ब्राह्मणों के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन व हवन कराया गया। यज्ञ के हवन की आहूति तथा मंत्रोच्चार में आसपास का पूरा वातावरण धार्मिक बना हुआ था। हवन समाप्ति के बाद छोटे पूरी नागा बाबा के द्वारा पूजन व आरती किया गया। यज्ञ समिति की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया था। मौके पर  कमेटी के अध्यक्ष हरिदास यादव, संरक्षक मनोज दुबे, चंद्रकांत यादव, वसंत पाल, नारायणदास यादव, झामूमो जय गोपाल यादव, अजय यादव, अनुज यादव, अरुण यादव, बाबू लाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों श्रद्धालु शामिल थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!