महिला की ट्रेन से कटकर मौत

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज थाना क्षेत्र के विंढमगंज स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 57/5 और 57/11 के बीच ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची विंढमगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। । मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 7.00बजे सूचना मिली की विंढमगंज गेट न 46/C/E के समीप रेलवे ट्रैक पर किसी महिला का शव पड़ा है। जिसके बाद थाना अध्यक्ष, सब इंस्पेक्टर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक से महिला के शव को बरामद किया। शव के आधार पर मृतका की पहचान करने का प्रयास जा रहा है।था की पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया मामला एक हादसा लगा रहा है। आशंका है कि रेललाइन पार करने के दौरान महिला ट्रेन की चपेट में आने या फिर चलती ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। महिला की उम्र लगभग 31 वर्ष लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है दोनों हाथ में गोदना का निशान है! महिला की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों से भी पूछताछ की है। तो किसी ने जानकारी दी की थाना कोन क्षेत्र के कुडवा से एक महिला भी गायब है इस संदेश में कुडवा के ग्राम प्रधान बुल्लू यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे गांव से भी कल से एक महिला गायब है जो लाल साड़ी पहनी हुई है ग्राम प्रधान और महिला के पति भी मौके पर आए और शिनाख्त की और बताया हमारी पत्नी सुलेखा देवी है जो कल से घर से कही चल गयी थी इसकी दिमागी संतुलन ठीक नहीं है इनके तीन बच्चे हैं इनका मायका झारखंड के धुरकी थाना क्षेत्र में है ! विंढमगंज पुलिस ने पंचनामा कराने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!