सगमा: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट
सगमा
सगमा : अबैध बालू उत्खनन रोके जाने को लेकर सरकार के द्वारासख्त निर्देश के बाउजूद धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी गांव के रास्ते से झारखण्ड छत्तीसगढ़ के माध्य बहने वाली कनहर नदी से बालू उठाव कर बालू लदे ट्रैक्टर को घघरी गांव के ग्रामीणों ने बालू लदा ट्रैक्टर पकड़कर धुरकी पुलिस को हवाले किया है। बताते चलें कि इनदिनों बालू तस्करों के लिए नवनिर्मित बिलासपुर धुरकी पथ सेफ जोन बना हुआ है। उक्त सड़क पर रात्रि दस बजे से सुबह चार बजे के बीच कनहर नदी से बालू लदे ट्रैक्टर की आवाज से गूँजते रहता है। इसी क्रम में मंगलवार को लगभग आठ बजे सुबह बालू भरा ट्रैक्टर घघरी मध्य विद्यालय के समीप पहुँचा ही था कि ग्रामीणों ने चारों तरफ से ट्रैक्टर को घेर लिया मगर ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को आने तक ट्रैक्टर को घेर कर रखा । लग भग एक घण्टे बाद धुरकी थाने के एसआई राजबल्लभ कुमार अपने दाल बल के साथ घघरी गांव पहुंचे व इससे संबंधित करवाई पूरी कर बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थान लेकर चले गए। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध उत्खनन रोकने के पीछे किस तरह का खेल जारी है। बालू के खेल में अधिकारियों के इस रवैये से तंग आकर घघरी गांव के ग्रामीणों ने बालू माफियाओं के बिरूद्ध सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है।