रांची से विंढमगंज आ रही युवती लापता, कोई सुराग नहीं घर में मचा कोहराम
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
Ll
विंढमगंज सोनभद्र टाटा जम्मु एक्स्प्रेस से 12.11.2022 को रांची से विंढमगंज आ रही एक युवती लापता हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है काजल कुमारी उम्र 21 वर्ष पिता मनोज गुप्ता ग्राम-विढंमगज, पोo +थाना-विढमगंज, जिला-सोनभद्र, राज्य उत्तर प्रदेश, पिन कोड-231226, दिनांक- 12.10.2022 को अपने भाई के साथ राँची से जम्मु तब्बी एक्स्प्रेस से विढमगंज आ रहे थे, काजल कुमारी के भाई सुरज साथ में थे इसी बीच रास्ते में उन्हें नीन्द आ गई और वे सो गये इसी बीच सुरज रेहला – गढ़वा मार्ग में इनका नीन्द खुला तो देखा की बहन नहीं है। पुछने पर पता चला कि डालटनगंज स्टेशन पर उतर गयी है। उसके बाद काजल कुमारी से अभी तक कोई संपर्क नही हो पाया है जिससे सभी परिवार चिन्तित में पड़ गये है। वे अभी तक घर वापस नहीं आयी और न ही किसी और जगह आने-जाने का बात हुई है। उनका रंग सावलापन एवं कद 5 फिट 6 इंच के लगभग है। जिन सज्जन को इनके बारे में हुलिया से पता चले या कोई जानकारी मिले वे कृप्या मो0 6394204698, 8009934513, 8858994735, पर सम्पर्क करने का कष्ट करें। जानकारी देने वाले सज्जन को उचित ईनाम दिया जायेगा ।
, डालटनगंज रेल थाना में मामला पंजीकृत कर लिया गया है प्रशासन भी खोज बीन कर रही है!