नगर पंचायत दुद्धी में नाम बढ़वाने में बीएलओ द्वारा कई नाम छोड़े जाने से लोगो मे रोष।।

नगर पंचायत दुद्धी में नाम बढ़वाने में बीएलओ द्वारा कई नाम छोड़े जाने से लोगो मे रोष।।
(दुद्धी)सोनभद्र- नगर पंचायत दुद्धीके सभी वार्डो में नाम बढ़वाने, कटवाने और सुधार करने हेतु बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमे बहुत लोगों का नाम बीएलओ द्वारा छोड़ दिये गए हैं जिससे लोगो मे रोष व्याप्त है । कई लोगों ने बताया कि नाम बढ़वाने के लिए आधार कार्ड दिया गया था लेकिन बीएलओ द्वारा नाम नही बढ़ाया गया जिससे लोगो को चिन्ता सता रही हैं कि इस बार वोट डाल पाएंगे या नही। भाजपा नेता डीसीएफ चैयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि बीएलओ द्वारा इस बार सक्रियता से आधार कार्ड, फ़ोटो लिया गया लेकिन नाम नही बढ़ाया गया ,जिससे पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं व युवतियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। कुछ मतदाताओं ने बताया कि पिछली बार हमने वोट दिया था लेकिन इस बार मेरा नाम ही नहीं है । भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने उपजिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि बढ़े हुए मतदाताओं का नाम शीघ्रता से जुड़वाने में सभी बीएलओ को लगाए किसी का नाम छूटने न पाए ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!