दो महीने का राशन नहीं मिलने से आक्रोशित लाभुको ने डीलर के खिलाफ किया जमकर हंगामा: राशन दिलाने का किया मांग।

रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट

सगमा :
सगमा प्रखण्ड के घघरी गांव के भुइयां टोली के लाभुको ने आरोप लगाया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सुचिता देवी के द्वारा विगत दो माह जून ,जुलाई तक की किसी भी प्रकार का राशन एंव सामान्य राशन किसी भी कार्डधारी को भी नही दिया गया है।
लाभुकों ने कहा, राशन डीलर की मनमानी के खिलाफ ,अधिकारी क्यों नही करती कोई कार्रवाई। लाभुको ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा समय- समय जनवितरण प्रणाली दुकान को जांच किया जाता तो डीलर की मनमानी नही चलती कारण यही है कि अधिकारियों के द्वारा कभी भी कोई निरक्षण नही किया जाता है। इसीलिए डीलर अपने मनमानी ढंग से काम करता है। आक्रोशित लाभुको ने जनवितरण प्रणाली दुकान पर पहुच कर डीलर के द्वारा दो माह से राशन बितरण नही करने पर डीलर के खिलाफ किया जमकर हंगमा लाभुको ने हंगामा करते हुए राशन दिलाने का किया मांग। डीलर सुचिता देवी के द्वारा बिगत जून व जुलाई दोनों माह का किस हम लोग इसके बारे में जब भी पूछते थे तो डीलर सूचित देवी अगले सप्ताह देने की बात कहकर अशवासन देते रही और लाभुकों ने कहा कि डीलर के खिलाफ जब दबाव देना शूरू किया तो डीलर के द्वारा कहा गया कि पंद्रह अगस्त तक मेरे पास समय नहीं है 16 अगस्त को मिलेगा हम लोग जब 16 अगस्त को गए तो कहा गया कि अगले दिन मिलेगा 17 अगस्त को हमलोग राशन लेने पहुँचे तो जून जुलाई के दोनों राशन न देकर अगस्त माह का सिर्फ पैसा वाला राशन मिलने पर हम सभी लाभुको ने घघरी पंचायत की मुखिया सरोज देवी को फोन करके बताया तो। इस बात को सुनकर मुखिया पति अशोक राम ने जनवितरण प्रणाली पहुचकर कर राशन कार्ड लाभुको का समस्या जाना समस्या जानने के बाद जनवितरण प्रणाली दुकानदार से बात की तो लाभुको का आरोप सही पाया गया ।
हंगामा कर रहे लाभुकों के साथ मिलकर घघरी मुखिया इसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, खादआपूर्ति पदाधिकारी सगमा के पास किया गया है। जबकि हंगामा कर रहे लाभुकों ने डीलर के ऊपर कार्रवाई करते हुए बाकी बचे रासन दिलाने की मांग पर अड़े हुए थे ।
मुखिया पति अशोक राम ने लाभुकों से डीलर पर उचित करवाई करने की असवासन पर लाभुकों ने बिना राशन लिए घर लौट आए। इधर में डीलर सुचिता देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जून व जुलाई माह का राशन लाभुक के बिच बितरण कर दिया गया। फ्री वाला राशन को वितरण नही किया गया है अभी फ्री वाला राशन ऊपर से नही आया है।जब फ्री वाला राशन मिलेगा तो लाभुक के बीच बितरण कर दिया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!