रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट
सगमा
आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रखण्ड क्षेत्र के पांचो पंचायत सहित विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में तिरंगा झंडा तोलन किया गया.. प्रखण्ड के पांचो पंचायतों में पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं पर प्रखण्ड अन्तर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनडीहा के प्रधानाध्यापक मनोहर दास सोनडीहा मुखिया अनिता देवी पंचायत सेवक सूर्यदेव सिंह के नेतृत्व में आजादी की अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा झंडा प्रभात फेरी निकाला गया। फेरी दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सैकड़ों तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम सहित अन्य नारे लगाते हुए विद्यालय परिसर से सोनडीहा शिव मंदिर होते हुए नूरी चौक होते हुए अपने विद्यालय लौटे। मौके पर स्कूल के शिक्षक ने कहा कि आजदी के 75 वर्ष पूरा होने पर हम सभी सरकार द्वारा चलायी जा रही अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्हांने लोगो में देश के प्रति सम्मान में हर घर तिरंगा झंडा लगाकर एकजुटता का परिचय देने की बात कही। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक व जनप्रतिनिधि सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।