खंड शिक्षा अधिकारी कोन ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को कराया बंद दिए नोटिस

om prakash kumar wyndhamganj sonbhadra

खंड शिक्षा अधिकारी कोन देवमणी पाण्डेय ने कोन ब्लाक क्षेत्र कचनरवा न्यायपंचायत के बागेसोती में चल रहे निजी विद्यालय पर छापा मारा। जांच पड़ताल में तीन गैर मान्यता प्राप्त मिला। खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन विद्यालयों को सील किया। और नोटिस जारी किया। विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई से विद्यालय संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही। खंड शिक्षा अधिकारी कोन ने कोन ब्लाक क्षेत्र के निजी विद्यालयों में छापेमारी की। जांच में गायत्री उच्च तर माध्यमिक विद्यालय बगेसोती ,डी. सी शांति उच्‍तर माध्यमिक विद्यालय दूबवा बगेसोती, चंद्रभान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगेसोती विद्यालय के प्रबंधक मान्यता का कागजात नहीं दिखा सके।
खंड शिक्षा अधिकारी ने तीनों स्कूलों को सीज किया। ऐसे विद्यालयों भी मिले जिनकी मान्यता प्राथमिक स्तर की थी, लेकिन कक्षाएं इंटर तक चल रहे थे।खंड शिक्षा अधिकारी उच्च कक्षाओं को बंद कराया। साथ ही स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी किया। बीईओ कोन देवमणि पांडे ने बताया कि तीन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को सीज किया गया है गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी यह विद्यालय खुले मिले तो अगले सप्ताह से विद्यालय प्रबंधक पर जुर्माना की कार्रवाई शुरू होगी साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!