विधायक ने ग्रामीण खेल मैदान का किया शिलान्यास

विधायक ने ग्रामीण खेल मैदान का किया शिलान्यास

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

दुद्धी/ सोनभद्र| क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड ने डूमरडीहा गांव में आज दोपहर 30 लाख 38 हजार की लागत से बनवाये जाने वाले ग्रामीण खेल मैदान का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया,इस दौरान बीडीओ मनीष मिश्रा भी मौजूद रहे| विधायक श्री दुलार ने कहा कि यह दुद्धी विधान सभा का पहला ग्रामीण खेल मैदान होगा ,जो यहां के ग्रामीण बच्चों के लिए हितकारी साबित होगा,बच्चों के शारीरिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा| उन्होंने कहा कि गांव में जरूरत पड़ने पर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा ,साथ ही मैदान में हाई मास्ट लाइट भी लगवाया जाएगा|बता दे कि डूमरडीहा गांव में मनरेगा व 15 वाँ वित्त योजना से 4 बीघा का एक खेल का मैदान का निर्माण कराया जाएगा जिसके चारों तरफ चाहरदीवारी का भी निर्माण कराया जाएगा| इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी ,एडीओ पंचायत समर बहादुर ,सेक्रेटरी सुषमा तिवारी , रमाशंकर गोंड , रूपराम ,रमेश कुशवाहा ,मीरा सिंह गोंड के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!