पोल खोल — नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी के खिलाफ भ्रष्टाचार,कई माह से बंद आरो प्लांट, नाली साफ-सफाई,धन के बंदरबांट की जांच की मांग को लेकर अजीज सभासदों ने खोला मोर्चा संपूर्ण समाधान दिवस में दिया शिकायती पत्र

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड 4 के सभासद बसंती देवी पत्नी दिलेर सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 व पुष्पा देवी कनौजिया सभासद वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर एक सभासद धनंजय कुमार रावत,गोपाल प्रसाद सोनी वार्ड नंबर 6 सभासद, वार्ड नंबर 9 सभासद प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद , वार्ड नंबर 2 सभासद विनोद कुमार मिश्रा नें संपूर्ण समाधान दिवस में आज नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री दिलीप पांडेय मनोनीत सभासद के साथ निष्क्रिय पड़े आरो प्लांट, वित्तीय अनियमितता की भौतिक सत्यापन, शौचालय निर्माण घोटाला, किए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच,वार्डों में बजाती नालियों की साफ-सफाई, निरंकुश शासन व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान सभासदों ने खड़ा किया, वार्डो के लगभग सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के साथ वार्ड के जनप्रतिनिधियों ने अजीज आकर अंततः नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है l ज्ञात कराना है कि वार्ड नंबर 2,वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 7 में करोड़ों रूपये की लागत से आरो प्लांट की स्थापना की गई और कास्त की जमीन के मालिक को 8 से 9 हजार रुपए प्रति माह नौकरी का लालच देकर नगर पंचायत द्वारा जमीन ले ली गई, परंतु ना वर्तमान में वार्ड दो के भू स्वामियों को नौकरी मिली, ना हीं वार्ड 4, नाही वार्ड 1, ना ही वार्ड 7, और ना ही वार्ड नंबर 5 आदि भूमि स्वामियों को आज तक नौकरी प्रदान नहीं कराई गई, अर्थात इस प्रकार जालसाजी कर जमीन हड़पी गई, कई वार्डों में आरो प्लांट शोपीस बनकर पड़ा है, कुछ आरो प्लांट पर पैसे लेकर पानी वितरण किया जाता है, फिर भी आजादी के 75 वर्षों बाद भी जहां देश अमृत महोत्सव मना रहा है वहाँ नगर वासियों को शुद्ध पानी की मुकम्मल व्यवस्था आज तक नहीं की जा सकी l सूत्रों की माने तो नगर पंचायत के कार्गुजारियों की अगर निष्पक्ष भौतिक जांच स्वतंत्र संस्था से करा दी जाए तो करोड़ों के घोटाला के पर्दाफाश से इनकार नहीं किया जा सकता l आजादी के 75 वर्षों बाद भी खुली नालिया दूर-व्यवस्थाओं को खुलेआम आइना दिखा रही l संपूर्ण समाधान दिवस के निस्तारण में कितनी पारदर्शिता से जांच की जाती है वह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!