बीरबल पैक्स गोदाम में किसानों के बिच 50 प्रतिशत के छूट पर धान बीज का किया वितरण

बीरबल पैक्स गोदाम में किसानों के बिच 50 प्रतिशत के छूट पर धान बीज का किया वितरण

रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट

सगमा : प्रखण्ड के बिरबल पंचायत में बुधवार को पैक्स गोदाम के पैक्स अध्यक्ष रमोद लाल, प्रखण्ड के कृषि पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंध बिरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, सगमा प्रखण्ड के ब्लाक प्रमुख अजय साव, पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व नारियल फोड़ कर धान का बीज देने का किया वितरण ।इस दौरान किसानों बीच 50% प्रतिशत के छूट पर धान बीज की बितरण किया गया। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रमोद लाल ने कहा कि सरकार द्वारा पचास प्रशेटेज पर किसानों को दिया जा रहा है। पैक्स में दो तरह कि बीज है IR64 रिसर्च DRRM2 हाई ब्रीड धान गोदाम में उपलब्ध है किसान चाहे तो आकर ले सकते है। इस मौके पर घघरी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद राम, लालमन प्रसाद यादव, ओम प्रकाश पाण्डे, रमेश प्रसाद जयसवाल, लखराज कुशवाहा, पान पति देवी, ज्ञानी प्रसाद यादव, सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!