अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सफलता पूर्वक मनाया गया

रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट

सगमा : प्रखण्ड अंतर्गत बीरबल पंचायत सचिवालय के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सफलता पूर्वक मनाया गया । जिसमे सैकड़ो महिला पुरुष भाग लेकर योगाभ्यास की । कार्यक्रम की शुभारंभ प्रखण्ड के नवनिर्वाचित जीप सदस्य अंजु यादव ,पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के द्वारा दिप प्रज्वलित व माँ भारती के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पतंजलि योग प्रचारक हरिद्वार अखिलेश आर्य ने योगाभ्यास में भाग ले रहे लोगो को योग से संबंधित गुर ताड़ासन वृक्षासन कोणासन सूर्यनमस्कार के साथ प्राणायाम में दंडासन बकासन संस्कासन कपाल भांति अनुलोम विलोम भ्रामरी उद्गीद तथा ओम के उच्चारण से संबंधित क्रिया को करने के लिए विभिन्न आसन को सिखाया । कार्यक्रम के अंत मे श्रीराम सेना व आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित मुख्य अतिथियों को फूल माला व अंग वस्रतम देकर सम्मानित किया। जबकि इसमें भाग ले रहे बीरबल पंचायत के नवनिर्वाचित सभी पंचायत प्रतिधियो को भी अलग से अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जीप सदस्य नांगोपल यादव मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने लोगो से प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह देते हुए कहा कि योग करने से शरीर को मजबूत बनता है और बिमारी से बचाता हैं। कार्यक्रम का समापन के बाद पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आम निम व पीपल का पौधा लगा कर वृक्षा रोपण का भी कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम के सफल संचालन में आरएसएस के प्रखंड प्रमुख उदय साह व श्रीराम सेना के अध्य्क्ष रामजन्म गुप्ता ,पारस नाथ यादव, कामेश्वर गुप्ता,आशीष विश्वकर्मा, चन्दन कुशव्हा,का सराहनीय योगदान रहा जबकि उपस्थित मुख्य लोगो ताराचंद यादव,घघरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार, लालमोहन गुप्ता,मे धीरज जयसवाल, रामप्रवेश मिश्र, चन्द्रकेश राम, अजय कुशव्हा, सोनू कुशव्हा, रविन्द्र कुशव्हा, संतोष प्रजापति,पंचायत सचिव सुरेंद्र ठाकुर, भी एल डब्लू ओम प्रकाश सिंह, असोक भुइँया ,बिनोद ठाकुर , सोनू मौर्या, चंद्रमणि यादव,चंदन बैठा, दिनेश यादव, सुधीर गुप्ता, संतोष यादव,एएनम पुष्पा देवी, शारदा देवी,आशा देवी, चिंता देवी, उषा देवी, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!