बीरबल में बिजली लाइनमैन की मौत से आक्रोशित लोगों ने बिलासपुर बस स्टैंड में NH-75 को जाम कर दिया
रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट
श्रीबंशीधर नगर(गढ़वा)। बीरबल में बिजली लाइनमैन की मौत से आक्रोशित लोगों ने बिलासपुर बस स्टैंड में NH-75 को जाम कर दिया। जिससे एनएच पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। धुरकी थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी रमेश बियार का 40 वर्षीय पुत्र अशोक बियार का करंट लगने से शाम साढ़े 6 बजे मौत हो गयी थी। ग्रामीणों के अनुसार वह बीरबल फीडर में 11 हजार लाइन में परमिट लेकर काम कर रहा था लेकिन इसी दौरान धुरकी सब स्टेशन से लाइन चालू कर दिया गया। जमाकर्ताओं ने शव के साथ रात 8 बजे एनएच को जाम कर दिया। जमाकर्ताओं ने दोषी कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई, परिजन को 25 लाख रुपये की मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े है। जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार को समझाने का खूब प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अड़े है।