सोनडीहा पंचायत से उप मुखिया शिशुपाल यादव व सगमा पंचायत से निर्विरोध चुने गए मंगलेश यादव को विजय घोषित किया गया

रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट

सगमा : प्रखण्ड के सोनडीहा व सगमा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण बुधवार को पंचायत सचिवालय के प्रांगन में निर्वाचन पदाधिकारी सह विडियो सत्यम कुमार एंव उप निर्वाचन पदाधिकारि जितेंद्र कुमार द्वारा कराया गया । सोनडीहा पंचायत के मुखिया अनिता देवी व सगमा पंचायत के मुखिया तेजलाल राम को शपथ ग्रहण दिलाया गया शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें सोनडीहा पंचायत में उप मुखिया पद के लिए दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन पदाधिकारी के समछ दाखिल किया जिसमें शिशुपाल यादव व प्रमिला देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जो शिशुपाल यादव को कुल 7 मत प्राप्त हुए वहीं प्रमीला देवी को 4 मत प्राप्त हुए जबकि 3 मत बोगस हो गए। और सोनडीहा पंचायत से उप मुखिया शिशुपाल 3 मत से विजय घोषित किया है, ईसी प्रकार सगमा पंचायत से निर्विरोध उप मुखिया मंगलेश यादव को विजय घोषित किया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!