प्रथम महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

बलिया और प्रयागराज के बीच उद्घाटन मैच खेला गया

दोनों टीमों ने एक के गोल मारे

Upendra kumar tiwari dudhi sonbhadra

दुद्धी सोनभद्रl. आज सोमवार को राम टाउन क्लब में प्रथम बार महिला फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गयाl आज प्रथम पाली फुटबॉल टूर्नामेंट प्रयागराज और बलिया के बीच खेला गया जिसमें पहली पाली में बलिया ने प्रयागराज को एक गोल दाग दी है वहीं दूसरी पाली में प्रयागराज ने बलिया को कड़े मुकाबले के बीच एक गोल दागे जिसके चलते आज का मैच दोनों बराबरी पर खेल समाप्त हुआl महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने फीता काटकर फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज कियाl मुख्य अतिथि
तहसीलदार वृजेश कुमार वर्मा ने फुटबॉल टूर्नामेंट के समाप्ति के बाद खिलाड़ियों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुद्धी में पहली बार महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसके लिए सभी आयोजकों को धन्यवाद दीय l उन्होंने कहा कि नगर में पहली बार महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया वही बेटियों ने फुटबॉल टूर्नामेंट मैं अपने उत्कृष्ट जौहर दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित किया lविशिष्ठ अतिथि दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि नगर में पहली बार महिला टूर्नामेंट का आयोजन कर आयोजक मंडल ने सराहनीय कार्य किया है जो आने वाले दिनों में यादगार खेल का फल होगाl उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बालिकाओं के आने वाले दिनों में यह खेल एक प्रेरणादायक होगाl फुटबाल कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव सचिव जितेंद्र चंद्र वंशी शिवशंकर एड राफे खा अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
मैच बलिया और प्रयागराज के बीच खेली गई
दोनो टीमों ने एक एक गोल कर बराबरी में रहा
इस मौके पर रामलोचन तिवारी एड जगदीश जायसवाल प्रेम चंद एड सिविल बार संघ के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा नंद लाल एड रामेश्वर राय रामपाल जौहरी दिलीप पांडे मनोज मिश्रा मकसूद आलम कमलेश मोहन कमल कमलेश मनीष जयसवाल
गौस मोहम्मद खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहेl

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!