धरती डोलवा में मनरेगा के कार्यों का सोशल ऑडिट समपन्न

 

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरतीडोलवा के पंचायत भवन में मनरेगा के कार्यों के सोशल ऑडिट को लेकर बैठक की गई। प्रधान सुरेंद्र कुमार पासवान की मौजूदगी में ब्लॉक कोआर्डिनेटर रामजन्म गुप्ता ने मनरेगा द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-2022, में किए गए कार्य जैसे मेड़बंदी, समतलीकरण, चकरोड, इंटरलॉकिंग, व्यक्तिगत कार्य, नाला,नरसरी, सिचाईं कार्य के साथ कच्चे पक्के कार्यों की ऑडिट की गई। राम जन्म गुप्ता ने बताया कि मनरेगा योजना से संबंधित सभी लेखों एवं रिकॉर्ड की जांच की गई। इससे पहले ग्राम सभा द्वारा चयनित सहयोगी दल के माध्यम से कार्यस्थल पर पहुंचकर जांच की गई। इस मौके पर रोजगार सेवक राजबली सिंह, पंचायत सहायक मंजेश सदस्य छोटू लाल, विगु राम अमेरिका, राम दया देवी इतवरीया देवी, किस्मतिया देवी रामचंदर महेंद्र राम नरेश विश्वकर्मा नरेश राम गीता देवी मंजू देवी बैठक की अध्यक्षता श्री गोपाल पासवान ने किया सारे दस्तावेज सही और पूर्ण पाए गए , काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!