रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा: प्रखंड में स्थित घघरी पंचायत के ग्रामीण विगन बैठा, शुशील बैठा ने अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त महोदय गढ़वा ,सहित राज निर्वाचन आयोग झारखंड सरकार रांची को एक-एक आवेदन का प्रतिलिपि देकर आवेदन सौपा। सगमा प्रखंड के घघरी पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सविता देवी द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव में समर्पित करने का शिकायत किया है । दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 1 गढवा /10/ सगमा (01) पंचायत घघरी से पंचायत समिति सदस्य पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं जो नाम निर्देशन पत्र समर्पित करते समय निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया था कि वैसी महिला जिनका जन्म झारखंड राज्य से अन्य राज्यों में हुआ है उसको आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा लेकिन घघरी पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सविता देवी का जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत रामगढ़ पोस्ट नौडीहा थाना कोन जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है उनकी माता का नाम श्रीमती प्रभावती देवी व पिता का नाम श्री सुदेशर कनौजिया है जो करीबन तिन पुसत से वही निवास करते आ रहे हैं लेकिन नाम निर्देशन पत्र में सविता देवी द्वारा समर्पित जाति प्रमाण पत्र में अपने ससुराल का पाता दर्ज करते हुए फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव में समर्पित किया गया है तथा विजय घोषित हुए हैं जो कृत्य राज निर्वाचन आयोग के प्रतिकुल है जो ग्रामीणों ने राज निर्वाचन आयोग रांची से मांग किया है कि श्रीमती सविता देवी द्वारा समर्पित जाति प्रमाण पत्र को जांच करते हुए उचित कार्रवाई किया जाए मांग करने वाले में बिगन बैठा सुशील कुमार बैठा का नाम शामिल है।