स्वास्थ्य मेले में नहीं पहुंच रहे मरीज, प्रचार प्रसार की कमी

Om prakash rawat
विंढमगंज सोनभद्र प्रत्येक रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला’ आयोजन होता है मेले में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी, बच्चों का नियमित टीकाकरण, परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं विशेषकर अंतरा-छाया आदि, टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग से संबन्धित जानकारी, आवश्यक जांच एवं उपचार की निःशुल्क सेवाएं दी जाती है | कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाता। जिन जांचों को पीएचसी स्तर पर करना संभव नही है, उन्हें उच्चस्तरीय सरकारी चिकित्सा इकाइयों में किया जाता है लेकिन मेले के आयोजन में सिर्फ डाक्टर और एनम नजर आए , आगनबाड़ी और आशा मौजूद नहीं थी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर से बात करने पर कहा कि हमने मीटिंग में ही सब को जानकारी दे दी थी कि रविवार को स्वास्थ्य मेला लग रहा है आप लोग मौजूद रहेंगे दोपहर 1:00 बजे तक आंगनबाड़ी और आशा मौजूद नहीं थी शासन से मिले निर्देशानुसार आरोग्य मेले को सफल बनाना और लोगो को फायदा पहुंचाना है लेकिन इसे लोग गंभीरता से नहीं लेते !

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!