डीहवार बाबा प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट तिसरा दिन

Omprakash rawat wyndhamganj

विंढमगंज सोनभद्र डीहवार बाबा प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट भारतीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान से तीसरा दिन का पहला मुकाबला मिर्जापुर और झारखंड के बीच के बीच खेला गया जिसमे झारखंड की टीम की टीम ने 10 ओवरों मे 6 विकेट खोकर 73 रन ही बना पाई जिसमें झारखंड की ओर से आंसू और संदीप ने 18,18 रनो का सहयोग दिया साथ ही मिर्जापुर के गेंदबाज शिवम ने 3 और पंकज ने दो विकेट हासिल किए जवाबी पारी खेलने उतरी मिर्जापुर की टीम ने शिवम के 30 और सनी के 19 रनों के सहयोग से लक्ष्य को आसानी से प्राप्त 5 विकेट से प्राप्त कर लिया शिवम को शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोषाध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता के हाथों दिया गया।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच नगर उंटारी और चोपन के बीच खेला गया जिसमें नगर उंटारी की टीम ने पिंटू सिंह के 21 रनों के‌ सहयोग से 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 60 रन ही बना पाई चोपन के तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए अंकुश ने 3 विकेट और राहुल ने 2 विकेट हासिल किये जवाबी पारी खेलते हुए चोपन की टीम ने लक्ष्य को आसानी से 10 विकेट से हासिल कर लिया चोपन की तरफ से राजू ने 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैंन आफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष अमरेश केसरी के द्वारा दिया गया
साथ ही मैच में उज्जवल पटेल ओम प्रकाश गुप्ता उपेंद्र यादव ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई एवं टूर्नामेंट के अध्यक्ष राकेश केसरी और पुराने खिलाड़ी साथी हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद रहे अपनी आवाजों से दर्शकों और प्लेयरो का दिल का‌ समा बांधने वाले कमेंटेटर अश्वनी जायसवाल, गब्बर केसरी और स्कोरर शिवम गुप्ता मौजूद रहे
टूर्नामेंट मे अगले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!