संपूर्ण समाधान दिवस में डी एम से ब्लॉक दुद्धी ग्राम पंचायत सेक्रेटरी चांदनी गुप्ता पर भाजपा मंडल महामंत्री ने लगाए भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप
उपेन्द्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र विकासखण्ड दुद्धी में इन दिनों भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पारकर चुके ब्लॉक दुद्धी ग्राम पंचायत सचिव चांदनी गुप्ता पर भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री मनीष कुमार जयसवाल ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के समक्ष आरोपों की झड़ी लगा दी, मंडल महामंत्री ने आरोप लगाया कि बभनी ब्लाक में मूल रूप से तैनात ग्राम पंचायत सचिव चांदनी गुप्ता प्रभाव का प्रयोग करते हुए अपने मूल निवास स्थान ग्राम पिपरडीह मायका के पास ब्लॉक दुद्धी अंतर्गत कार्य कर रहे हैं, ग्राम पंचायत धूमा सचिव पद पर रहते 29 लाख 50000 हजार का सरकारी धन का आरोप, तैनात अधिनस्थ ग्रामों में 300 प्रतिशत के ब्रैंच मांगा खरीदे जाने, ग्राम पंचायत बघाडू में हैंडपंप रिबोर घोटाला जिसकी जांच तत्कालीन खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने जाच किया था, ग्राम पंचायत टेढ़ा में 407 शौचालय के सापेक्ष 270 जैसे तैसे पूर्ण कराकर 190 शौचालयों का पैसा गबन कर लिया गया, ग्राम पंचायत बघाडू में 1425 शौचालयों के सापेक्ष 970 शौचालय किसी तरह पूर्ण कराकर 455 शौचालयों का यहां भी पैसा गबन कर लिया गया l इसी प्रकार ग्राम पंचायत निमियाडीह में 310 शौचालय के सापेक्ष 180 शौचालयों को किसी तरह पूर्ण कराया गया और शेष 130 शौचालयों का पैसा गबन करने के आरोपों की मानो झड़ी लगा दी l इस प्रकार 1 ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के द्वारा इतना भ्रष्टाचार जांच में उजागर का आरोप लगाया गया है अगर संपूर्ण सेक्रेटरी की ईमानदारी से जांच हो जाए तो सरकार की जमी खिसक मानों जाएं, सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का सरकार के सपनों का गांव के पैसों का किस प्रकार लूट मची है यह मंडल महामंत्री द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र से लगाया जा सकता है जो एकमात्र नमूना है l मंडल महामंत्री ने मूल स्थान पर सेक्रेटरी को तत्काल प्रभाव से तैनात और वैधानिक कार्रवाई की पुरजोर मांग किया है l