डीहवार बाबा प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट‌ सीजन -1 का पहला मुकाबला

डीहवार बाबा प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट‌ सीजन -1 का पहला मुकाबला

Om Prkash Rawat wyndhamganj

विंढमगंज /सोनभद्र। बाजार स्थित भारती इंटर कॉलेज के प्रांगण में 2 मई बृहस्पतिवार रात्रि 8:00 बजे से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला KGN विंढमगंज और , KCC कोन के बीच खेला गया ।
जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए KGN विंढमगंज ने 10 ओवरों में 82 रनों का लक्ष्य दिया ,KGN के बल्लेबाज गुड्डू ने शानदार पारी खेलते हुए 41रनो की पारी में 5 गगनचुंबी छक्के लगाए जिसमें जवाबी पारी खेलते हुए कोन की टीम 82 रनों के जवाब में 45 रनों पर ढेर हो गई ।
शानदार पारी के लिए गुड्डू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह के हाथों दिया गया
टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला चुर्क गुरमा स्पोर्टिंग क्लब और दुद्धी के बीच खेला गया।
जिसमें दुद्धी के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसे चुर्क गुरमा की टीम ने 7 विकेट से रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदीप चौबे को दिया गया,कॉमेंटेटर अश्वनी जायसवाल स्कोरर शिवम गुप्ता, अंपायर उज्जवल पटेल,उपेंद्र यादव
उपस्थिति अभिषेक सिंह उर्फ गोलू, रवि गुप्ता, किंसू सिंह,विकास जायसवाल, संजीव कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, सौरभ कांसकार,लव कुश चंद्रवंशी,अमन जयसवाल,मनीष मद्धेशिया मुकेश पासवान एवं विंढमगंज के अन्य खिलाड़ी एवं दर्शक दीर्घा में हजारों की संख्या में जनता मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!