पीएम के संबोधन कार्यक्रम का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में दिखाया गया सजीव प्रसारण 

OM PRAKASH RAWAT

पीएम के संबोधन कार्यक्रम का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में दिखाया गया सजीव प्रसारण 

Upendra tiwari Duddhi

  मंत्री स्वतंत्र देव ने पी0एम0 विश्वकर्मा के लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जॉब एवं प्रजेन्टेशन की प्रर्दशनी का किया अवलोकन

 

पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थियों को मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रमाण-पत्र का किया वितरण

 

दुद्धी|जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकस, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ0प्र0 मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद सोनभद्र में निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज आई0टी0आई0/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में नव निर्मित आधुनिक कार्यशाला एवं अध्ययन कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया, इसके पश्चात मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर व मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, मंत्री द्वारा पी0एम0 विश्वकर्मा लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जॉब एवं प्रजेन्टेशन की प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा, महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का लाइव-प्रसारण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में कार्यक्रम को मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीतलाल खरवार सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व जन मानस ने देखा और सुना, इस अवसर पर मंत्री ने पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र का भी वितरण किया ।   स्वतंत्र देव सिंह ने सर्वप्रथम पर्यावरण संतुलन एवं वृक्ष ही हमारे मित्र है, की भावना से पौधारोपण किया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगें और उन्हें रोजगार करने हेतु सरल प्रक्रिया के माध्यम से विश्वकर्मा भाई-बहनों को 3 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी, 15 हजार रूपये तक के टूलकिट भी उपलब्ध कराये जायेंगें, तैयार उत्पादों की ब्राण्डिंग की जायेगी और व्यापार के साधन उपलब्ध होंगें, उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों को रोजगार हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुई हैं, अब कोई भी व्यक्ति, महिला किसी भी क्षेत्र में बिना किसी डर भय के जा सकती हैं, मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में पी0एम0 स्वनिधि योजना के माध्यम से भी समाज के पिछड़े वंचित व्यक्तियों को रोजगार करने हेतु रोजगार करने हेतु 10 से लेकर 50 हजार रूपये तक ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा करायी गयी, मंत्री ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार संचालित योजनाओं से हर हाल में लाभान्वित किया जाये, इसके पश्चात नोडल प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर अवगत कराया कि राजकीय आई0टी0आई0 दुद्धी-प्रशिक्षण केन्द्र पर व्यवसाय-दर्जी, बढ़ई, राजमिस्त्री, लोहार, मालाकार, धोबी, सोनार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है, स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री के द्वारा उक्त योजना से आच्छादित कुल 25 लाभार्थियों को पी0एम0 विश्वकर्मा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं सुरेन्द्र कुमार व्यवसाय-कारपेन्टर को प्रोत्साहित करने हेतु ऋण रू0 01 लाख का चेक प्रदान किया गया, राजकीय औई0टी0आई0 दुद्धी के वर्ष 2024 में एन0सी0वी0टी0 परीक्षा उत्तीर्ण कुल 09 मेधावी प्रशिक्षार्थियों को ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। 

इस दौरान कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, जी0एम0डी0आई0सी0 आर0पी0 गौतम, यजुवेन्द्र नाथ प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक, नन्द लाल गुप्ता जिलाध्यक्ष (भाजपा), अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, श्रवण सिंह गौड , कमलेश मोहन चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी, कमलदेव चैधरी निजी आई0टी0आई संघ के अध्यक्ष एवं अन्य प्रबंधक/प्रधानाचार्य व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी व नकटू-बीजपुर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a comment