” राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस ” पर स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी ने बैठक कर पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को दी शुभकामनाएं – पत्रकार देश का बहुमूल्य धरोहर इनका उचित सम्मान और सुरक्षा आवश्यक व देश का परम कर्तव्य है

vikash3604

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र जेपी इंटरनेशनल होटल में स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई , बैठक में अध्यक्ष ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया से जुड़े संवाददाता बंधुओं को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत से जुड़े संवाददाताओं को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने आचरण, कार्य और निष्पक्ष लेखन पर विशेष ध्यान देते हुए समाज का दर्पण बनकर सूचनाओं के आदान-प्रदान द्वारा अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा के लिए लेखन द्वारा हस्तक्षेप के माध्यम से संवैधानिक कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना चाहिए साथ ही निष्पक्ष समाचार लेखन में कार्य कर रहे पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को अपराधिक जगत से जुड़े लोगों द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने आदि की कड़ी भर्त्सना की गई, पत्रकारिता से जुड़े हुए लोगों का समुचित सम्मान आदर प्रत्येक देश के नागरिक का कर्तव्य है पत्रकार देश का बहुमूल्य धरोहर है मिलकर करे सम्मान l संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी जी ने कहा कि पत्रकारिता जगत से जुड़े नए लोगों को कार्यशाला के द्वारा समुचित प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता है साथहीं अपने सीनियरों को समुचित सम्मान देकर उनके अनुभव से प्रतिभा को निखारा जा सकता है, जिसकी कमी युवा पत्रकारों मैं देखने को मिल रहा है जिसे दूर करना होगा l संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि अपने आचरण और व्यवहार को अनुकरणीय बनाकर जनता की सेवा करना परम कर्तव्य संवाददाताओं का होना चाहिए l कमेटी से जुड़े संवादाता राफे खान, दैवी शक्ति, रवि सिंह, सेराज खान, सेराजुल हुदा, अजय कुमार, ओम प्रकाश आदि लोगों ने पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं ज्ञापित देशवासियों को किया l

Share This Article
Leave a comment