ब्रेकिंग न्यूज़ माले नेता सह समाजसेवी विनोद विश्वकर्मा का घर पहुंचा शव, घर पहुंचते ही गांओ में मचा कोहराम

vikash3604

 

सगमा प्रखंड से रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट

      फाइल फोटो

सगमा : शनिवार की देर रात्रि लगभग 10:00 बजे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अंतर्गत वाराणसी – शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला के रामलीला मैदान के पास हुई सड़क हादसे में मृत धुरकी थाना क्षेत्र के सोनडीह गांव निकासी विनोद विश्वकर्मा का शव रविवार की देर शाम गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव सहित अन्य गांव के लोग देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार विनोद विश्वकर्मा अपने रिश्तेदारों के साथ बोलेरो से इलाज कराने वाराणसी गए हुए थे, लौटने के दौरान वाराणसी – शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला रामलीला मैदान के पास सड़क पर खड़ी गाय से टकराकर अनियंत्रित हुई बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में आमने – सामने भिड़ंत हो गई थी। जिसमें बोलेरो में सवार विनोद विश्वकर्मा व विंढमगंज के कोल्हीनडूबा निवासी रामाशीष विश्वकर्मा की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई थी। दोनों रिश्ते में फुफूवात ससुर दामाद थे। वहीं चालक सहित अन्य लोग गंभीर स्थिति में घायल हो गए थे। स्थानीय ग्रामीण व प्रशासन की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है। वही पोस्टमार्टम के बाद रविवार की देर शाम मृतक विनोद विश्वकर्मा का शव घर आ गया। घटना की सूचना मिलने के बाद भाकपा माले के नेत्री व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा मेहता, बसपा नेता ताहिर अंसारी, माले का जिला कमेटी सदस्य किशोर जी, माले विधायक प्रत्याशी अरुण बिहारी यादव, जिप सदस्य नन्दगोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की, परिजनों को ढांढस बढ़ाया। मौके पर सुषमा मेहता एवं माले विधायक प्रत्याशी वरूण बिहारी यादव ने कहा कि बहुत बड़ा अपूर्ण क्षति हुआ है। जो की पार्टी में विनोद विश्वकर्मा की जगह कोई स्थान प्राप्त नहीं कर सकता है। पार्टी में साफ सुथरा छवि और पार्टी में शांत सुभाव का व्यवहार बनाएं रखा करते थे। मौके पर उप ब्लॉक प्रमुख संजय यादव, कटहल कला के मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, दशरथ बैठा, रविंद्र कुमार प्रजापति, राजू प्रसाद गुप्ता, सदानंद यादव, नंदकिशोर प्रसाद यादव, BDC संजय प्रसाद यादव, ओम प्रकाश कुमार, सूरज कुमार, मुमताज अंसारी, राकेश कुमार यादव, संजय प्रसाद यादव समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment