नवरात्र की सप्तमी तिथि के दिन मां दुर्गा की खुली पट, दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़

vikash3604

नवरात्र की सप्तमी तिथि के दिन मां दुर्गा की खुली पट, दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़

सगमा प्रखंड से रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट


सगमा : मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही विभिन्न पूजा पंडालों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। जगह जगह पर पंडित जी के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ वह जयकारों के साथ पूजा स्थल भक्ति में हो चुका है। सगमा प्रखंड में स्थित सगमा, शरदा, कटहर कला, पुतूर, सोनडीहा, बीरबल, घघरी, मकरी सहित विभिन्न पूजा पंडालों में सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार लोगों ने पूजा पाठ की। वही आचार्यों ने नवग्रह पंच देवता व दशदिगपाल की पूजा के साथ सर्वतोभद्र मंडल की पूजा करा कर माता सहित अन्य देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई। सोनडीहा ग्राम में स्थित शिव मंदिर में आयोजित पूजा पंडाल में पूजा करा रहे बाबा संतोष पंडित ने बतलाया कि मां दुर्गा की सप्तमी स्वरूप काल रात्री है। इनका स्वरूप भयानक है, महाकाल रात्रि दृष्ट विनाश करने वाली है, मां कालरात्रि दोस्तों को सघार करके श्रद्धालुओ की रक्षा करती है। वहीं पर पूजा के दौरान अखिलेश ठाकुर, रामाकांत यादव, उपेंद्र यादव, प्रभु नाथ यादव, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, संतोष कुमार यादव, छठु प्रसाद यादव, राजाराम चंद्रवंशी, सुरज कुमार, संतु गुप्ता, अछय गुप्ता, विनय गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment