अवैध उत्खनन में लिप्त ट्रैक्टर को प्रशासन ने पकड़ा हड़कंप

अवैध उत्खनन में लिप्त ट्रैक्टर को प्रशासन ने पकड़ा हड़कंप

?अवैध खनन व ओवरलोडिंग वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा – उप जिला अधिकारी

उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी (सोनभद्र)
दुद्धी सोनभद्र:– दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू रेंज के अंतर्गत शनिवार की रात्रि नदी से अवैध बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को सड़क पर जाता देख कोतवाली दुद्धी एसएसआई बालेंद्र यादव ने गश्त के दौरान रात्रि में धर दबोचा व दुद्धी तहसील प्रांगण में लाकर खड़ा करा दिया ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना होने पर खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया वही इस संबंध में जब उपजिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा पुलिस एवं वन विभाग के टीम के द्वारा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है जिस पर अवैध बालू लदा हुआ था उक्त ट्रैक्टर को वन विभाग रेंज बघाडू वन कर्मियों द्वारा खड़ा करा दिया गया है l अवैध खनन खनन एवं ओवरलोड वाहन चालकों को हरगिज़ बक्सा नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी।