उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

vikash3604

*उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप*
उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र

: आज एक प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 156(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लखनऊ के यहाँ अमेठी के रहने वाले कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा अपने अधिवक्ता *श्रीमतीअनुजा बाजपेई* व श्री रोहित त्रिपाठी द्वारा दाखिल किया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के वर्तमान राज्य मंत्री श्री जय प्रकाश निषाद राज्य संपत्ति विभाग मत्स्य विभाग व पशुपालन विभाग व 2 अन्य लोंगो को पक्षकार बना कर मानीय न्यायालय से इन सब के विरुद्ध हजरत गंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना करने की विनती किया गया है ।
उक्त प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि मंत्री जी के सचिवालय स्थित कार्यालय में ठेका दिलाने के नाम पर लगभग 25 से 30 कारोन रुपये बतौर घूस लिए गए हैं जिसके अपराध में पूर्व से हज़रत गंज थाने में दर्ज प्राथमिकी में बहुत सारे लोग जेल जा चुके हैं लेकिन अभी तक मंत्री जी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं । प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप है कि लगभग 4 या 5 लोंगो के साथ इस तरह की बेईमानी से करोणों रुपये घुस के नाम पे उतारे गए हैं और उन लोगों ने प्राथमिकी में स्वीकार भी किया है कि उक्त रुपये घूस के नाम पे दिए गए हैं ऐसे में घूस देना धारा 8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 7 वर्ष से दण्ड नीय अपराध होने के कारण इन सब तहरीर देने वालो के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिये ।
आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लखनऊ द्वारा दर्ज रजिस्टर करते हुए सुनवाई हेतु अगली तिथि 17.09.2021 नियत किया है ।

Share This Article
Leave a comment