उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतीयों ने छठ का व्रत किया सम्पन्न

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतीयों ने छठ का व्रत किया सम्पन्न

उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र

दुद्धी/सोनभद्र| आस्था का महापर्व छठ के चौथे दिन प्रातःकालीन बेला में विभिन्न सरोवरों ,तालाबों व छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा , क़स्बा स्थित प्राचीन शिवाजी तालाब ,कैलाश कुंज द्वार ,जाबर , खजूरी , रजखड़ ,बीडर आदि ग्राम पंचायतों में भी नदी व सरोवर तट पर छठ के पर्व का विशेष आयोजन रहा| छठ घाटो का नजारा देख कर समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया|
प्रातःकालीन बेला में व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत सम्पन्न किया|इसके बाद अपने अपने सूपा व दौरा के साथ अपने घरों को रवाना हुई और प्रसाद ग्रहण का पारन किया| रविवार की तड़के सुबह से ही व्रती अपने अपने घरों से परिजनों के साथ सरोवरों व तालाबों की तरफ प्रस्थान करने लगी और अपने वेदियों पर पहुँचकर कर सूपा रखकर घी के दीपक जलाएं और भगवान भास्कर का ध्यान लगायी| और सूर्य की किरण फूटने से पूर्व कमर भर पानी में उतरकर आस्था की डुबकी लगाई और पूर्व दिशा की मुख कर अगरबत्ती जलाएं सूर्य के उदय का इंतजार में जुटी रही और आखिरकार सूर्य की किरण फूटते ही अपने अपने सूपा लेकर सूर्य की परिक्रमा किया और दुग्ध से अर्घ्य देकर परिवार की सलामती सहित संतान की सलामती की मन्नतें मांगी|इसके बाद व्रती बारी बारी से अपने अपने घर को प्रस्थान किया | रास्ते में सैकड़ो श्रद्धालु झोली फैलाएं व्रती महिलाओं से प्रसाद मांगते दिखे , माताओं ने बारी बारी से सभी को प्रसाद के रुप मे सेव ,केला , ठेकुआ ,गन्ना आदि का वितरण करते हुए धीरे धीरे घरों को प्रस्थान की | शिवाजी तालाब से तहसील तिराहे तक टैंट लगाकर श्रद्धालुओ द्वारा प्रसाद के रूप में खीर , चना व हलुआ आदि का वितरण किया गया जिसको लोगों ने खूब छका|जेवीएस के तत्वाधान में आयोजित छठ का पर्व दुद्धी में सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें सहयोगी संगठनों जैसे रामलीला कमेटी , नगर पंचायत का विशेष योगदान रहा |इसके अलावा छठ के पर्व पर रविवार की शाम गंगा आरती व सोमवार की सुबह गंगा आरती का भी आयोजन किया गया| जिसे देख श्रद्धालु आनन्दित हुए| पर्व सम्पन्न कराने में जेवीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरी ,महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता , नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ,महामंत्री कमल कुमार कानू , रामलोचन तिवारी,रामपाल जौहरी ,पंकज जायसवाल ,अनिल जायसवाल ,पंकज अग्रहरी ,अनिल जायसवाल राकेश आजाद , दीपक शाह ,आलोक अग्रहरी ,सुनील जायसवाल आदि का विशेष योगदान रहा| इसके साथ अविनाश गुप्ता ,गुड्डू अग्रहरी का भी विशेष योगदान रहा|

Leave a Comment

error: Content is protected !!