सन् क्लब सोसायटी के युवा सदस्य की दादी के निधन पर शोक

 

सन् क्लब सोसायटी के युवा सदस्य की दादी के निधन पर शोक

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

 

फाइल फोटो

 

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय इलाके में सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाने वाली सन क्लब सोसायटी के युवा जांबाज सिपाही राजकमल गुप्ता के दादी किस्मितया देवी उम्र लगभग 74 वर्ष का निधन हो जाने से क्लब के पदाधिकारी व जांबाज सिपाही में शोक की लहर दौड़ गई। क्लब के संयोजक प्रभात कुमार गुप्ता के द्वारा आज क्लब की एक बैठक बुलाई गई जिसमें मृत आत्मा के शांति हेतु 2 मिनट का मान रखा गया। बैठक में प्रभात कुमार ने कहा कि हमारे क्लब के जाबांज सिपाही राजकमल गुप्ता के दादी किस्मतिया देवी का निधन हो गया है। किस्मतिया देवी काफी मिलनसार व मृदु भाषी महिला थी महिलाओं के आपसी बैठक व कार्यों में अक्सर उनकी सहभागिता हुआ करती थी तथा त्यौहार में बढ़-चढ़कर भाग लिया करती थी उनके ना रहने से शोकाकुल परिवार को ईश्वर से हम सभी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य गण प्रार्थना करते हैं कि परिजनों को सहनशक्ति दें तथा मृत आत्मा को शांति हेतु अपने चरणों में स्थान दें इस मौके पर अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता सुमन कुमार गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता अक्षय कुमार केसरी संजय कुमार गुप्ता राजेश कुमार गुप्ता राजेंद्र गुप्ता महेंद्र गुप्ता डीसी मद्धेशिया राजन मद्धेशिया अजय कुमार गुप्ता महेंद्र गुप्ता मनीष मद्धेशिया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!