सगमा प्रखण्ड स्थित घघरी बाजार में कांग्रेसियो ने निकाला भारत जोड़ो यात्रा
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा
सगमा प्रखण्ड अंतर्गत घघरी पंचायत में स्थित साप्ताहिक बाजार के दिन काँग्रेस कमिटी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा अभियान चलाया गया। यात्रा के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रताप देव, वरिष्ठ कांग्रेसी मोबिन अंसारी के उपस्थिति में किया गया। यात्रा घघरी ग्राम से बाजार होते हुए निकाला गया, सभा की अध्यक्षता सगमा प्रखण्ड के अध्यक्ष देवचंद् प्रसाद यादव और मंच संचालन सगमा विसूत्री अध्यक्ष रियाज अंसारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रबंधन पंचायत अध्यक्ष अभिनय यादव के देख रेख मे किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य राहुल गाँधी द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा को सफ़ल बनाने हेतु सेकड़ो की संख्या मे काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और देश में फ़ैली नफरत के खिलाफ और प्यार की जीत के लिए ग्रामीणों का उत्साह भी बढाया गया।मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) के उपाध्यक्ष मनीष कुमार मिश्र,सचिव ऋषभ राज श्रीवास्तव,युवा काँग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार, सगमा पंचायत अध्यक्ष असर्फी पाल, कटहर पंचायत अध्यक्ष दिनेश यादव, हिराचंद् यादव जी NSUI के हिमांशु चौबे, अजीत यादव सहित कई लोग मौजूद थे।