दुद्धी में हुआ ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, पुरस्कृत हुए उत्कृष्ट खिलाड़ी

 

उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र

दुद्धी में हुआ ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, पुरस्कृत हुए उत्कृष्ट खिलाड़ी*— 29 अक्टूबर,शनिवार को ब्लॉक दुद्धी के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता बीआरडी राजकीय महाविद्यालय के परिसर में आयोजित हुआ।इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेश वर्मा(तहसीलदार, दुद्धी) एवम् विशिष्ट अतिथि श्री महेंद्र मौर्य (खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी) ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात दुद्धी प्रथम के बच्चे बच्चियों द्वारा अत्यंत मनमोहक सरस्वती वंदना एवम् नृत्य प्रस्तुत किए गए।मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सम्पूर्ण विकास के लिए खेलों में प्रतिभाग अत्यंत आवश्यक है।नियमित खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अपितु मानसिक विकास में भी अभिवृद्धि होती है।विशिष्ट अतिथि श्री मौर्य ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि ब्लॉक दुद्धी के परिषदीय नौनिहाल गत कई वर्षों से जिले, मण्डल और राज्य स्तर तक अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के दम पर मुकाम हासिल करते आए हैं।इस वर्ष भी हमारी हार्दिक इच्छा है कि हमारे ब्लॉक दुद्धी का विजय रथ सर्वोच्च स्थान तक पहुंचे।साथ ही इतने भव्य एवम् शानदार आयोजन में अपनी मेहनत व लगन से संजोने वाले सभी सहयोगी शिक्षकों,सहयोगियों को हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।खेल एवम् व्यायाम शिक्षकों को अत्यंत परिश्रम के लिए हार्दिक आभार साथ ही अन्य सभी सहयोगी शिक्षकों की भी दिल से आभार व्यक्त करते हैं।इस अवसर पर इसी वर्ष पीसीएस में सफल हुए श्री रिशान्त श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।खेल शिक्षक यशवंत सिंह,दयाशंकर,संजीव आदि सहयोगियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया।इस अवसर पर एआरपी संतोष सिंह, ऋषिनारायण यादव,अखिलेश कुमार,शैलेश मोहन,अवधेश कन्नौजिया, नीरज कुमार, श्यामबिहारी चौधरी, मुसईराम,शकील अहमद,चंद्रेश मौर्य,जितेंद्र चौबे,अभिषेक यादव,दिनेश सिंह,प्रवीण द्विवेदी,भोलानाथ,रिशांत श्रीवास्तव,आशीष,लल्लूराम,वीरेंद्र देव पाण्डेय, पीयूष कुमार,ओमप्रकाश, तत्सत तिवारी,रेनू कन्नौजिया,रामरक्षा, मो इलियास, मो आजम, अविनाश गुप्ता,निरंजन अग्रहरि,वंदना कुशवाहा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन एआरपी श्री श्रवण कुमार एवम् अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!