पैर फिसलकर कुएं में गिरने व्यक्ति की मौत

पैर फिसलकर कुएं में गिरने व्यक्ति की मौत

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मेदनीखाड में रात्रि को एक व्यक्ति का पैर फिसलने से कुएं में गिरने से मौत हो गई है। । जानकारी के अनुसार मृतक रामसजन राम पुत्र स्व.हरी राम 45 वर्ष निवासी मेदनीखाड शायद शौच के लिए गया हो और । तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह कुएं में गिर गया। गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिजन को सुबह लगी जब रामसजन की कमरे की दरवाजा खुला था उसकी पुत्री देखी तो हल्ला की इधर उधर देखने के बाद कुआं के अंदर देखा तो हल्ला करने लगी आसपास के ग्रामीण लोग जुड़े मौके पे ग्राम प्रधान भी आये और विंढमगंज थाना को सूचना हुई तो सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव की शिनाख्त कर विधिक कार्रवाई कर रहे है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!