पास्को एक्ट में एक अभियुक्त गिरफ्तार
विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार का मामला
विंढमगंज/दुद्धी/ सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार निवासी अनुज कुमार गुप्ता पुत्र बिगन को आज विंढमगंज पुलिस ने धारा 354, 504, 7/8 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गाँव के ही एक नाबालिग लड़की ने तहरीर व डायल 1090 पर काल करके आपबीती कहानी बताते हुए कारवाई की मांग की थी। जिसको गंभीरता से लेते हुये विंढमगंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया हैं।